अमेठी: ओपीडी में आ रहे 70 फीसदी आई फ्लू के मरीज, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
अमेठी, अमृत विचार। जिले की पीएचसी व सीएचसी में आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को सीएचसी पहुंचे मरीजों में 70 फीसदी मरीज आंखों में तकलीफ के थे। मरीजों को आई ड्रॉप दिया गया। काले चश्मे की बिक्री भी बढ़ गई है। प्राइवेट चिकित्सकों के पास भी मरीज पहुंच रहे हैं।
जिले के साथ नगर सहित क्षेत्र में आई फ्लू के मरीज 70 जुलाई से सीएचसी पहुंचने शुरू हुए थे। तब सीएचसी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 20 फीसदी ही थी। मंगलवार को सीएचसी व पीएचसी में जितने भी मरीज ओपीड़ी में पहुंचे, इनमें 70 फीसदी मरीज आई फ्लू के थे। चिकित्सकों ने बताया कि आई फ्लू की शुरुआत में हर दो मिनट में आंखें धोने पर बीमारी से मुक्ति मिल सकती है।
वायरल फीवर में भी आई फ्लू होने की आशंका रहती है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि लोगों के सावधानियां न बरतने से दिक्कत बढ़ रही है। आई फ्लू एक ऐसा संक्रमण है जो एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। बीमारी की चपेट में आने पर आंखों को रगड़े नहीं। ताजे पानी से आंखों को बार-बार धोएं। नजदीकी अस्पताल पहुंचकर नेत्र परीक्षण अधिकारी से जांच कराकर परामर्श लें।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बकरे को बचाने के लिए कुएं में कूदा अधेड़ बुजुर्ग, मौत
