हल्द्वानी: NSUI के नगर महासचिव की मौत से हर कोई स्तब्ध, सोमवार को कीड़े ने काटा था, STH में चल रहा था इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एनएसयूआई नगर महासचिव समथ अब्दुल्ला के आकस्मिक निधन होने से हर कोई स्तब्ध है। एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में शोक की लहर है।

IMG-20230801-WA0013आपको बता दें कि समथ को सोमवार को किसी कीड़े ने काट लिया था, जिसके बाद इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी लेकिन आज अचानक उनके निधन हो जाने से हर कोई असमंजस में है।

इधर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने समथ के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख जताया है। विधायक सुमित ने कहा की इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी दिवंगत समथ के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। समथ के परिवार में उनकी तीन बहनें हैं, उनके माता पिता का निधन पहले ही हो चुका है, ऐसे मे उनकी बहने सदमे में है, साथ ही समथ के परिचितों में शोक की लहर है।

संबंधित समाचार