मुरादाबाद : ठगी करने वाले आठ के विरुद्ध गैंगस्टर, अजय है गिरोह का सरगना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

2021 से अब तक सिविल लाइन थाने में तीन लोग आरोपियों के विरुद्ध दर्ज करा चुके हैं एफआईआर, करोड़ों की ठगी के आरोप में अजय यादव व पत्नी ममता समेत पांच आरोपी जेल में

मुरादाबाद, अमृत विचार। धोखाधड़ी कर लोगों से रुपये ठगने वाले गिरोह के सदस्यों पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार देर रात में बड़ी कार्रवाई कर दी है। इन आठ अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत एक और केस दर्ज कर लिया है। इनमें रुपये ठगने वाले गैंग में सिविल लाइन का अजय यादव संग उसकी पत्नी ममता यादव भी सक्रिय है। अजय गैंग का लीडर एवं धोखाधड़ी करने वाले तरीकों का मास्टरमांइड है। सभी आठ अभियुक्तों में दो सिविल लाइन के और दो अमरोहा जिले के भी शामिल किए गए हैं।

प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा ने कहा है कि जिन अभियुक्तों के विरुद्ध उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है, उनमें आशियाना फेज-2 ढाप वाला मंदिर के पास का अजय यादव, उसकी पत्नी ममता यादव, पीतल बस्ती कटघर का निगम सिंह, खुशहालपुर शाहपुर तिगरी के मेहुल कुमार की पत्नी सरिता केसरवानी, कांठ के पाठगी गांव का रवीश कुमार यादव नामजद हैं।

 इनके साथ ही कोतवाली नगर के कोठीवालान कंजरी सराय का राजीव गुप्ता और अमरोहा जिले के मंडी धनौरा के फौलादपुर का उमेश कुमार व अमरोहा देहात के राव रामनगर का नवनीत कुमार भी गैंगस्टर में नामजद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गैंग चार्ट के अनुसार अजय यादव व उसकी पत्नी ममता यादव, निगम सिंह, सरिता केसरवानी, रवीश कुमार जेल में हैं, जबकि अन्य आरोपियों में राजीव गुप्ता, उमेश कुमार एवं नवनीत कुमार जमानत पर हैं।

कई करोड़ रुपये की कर चुके हैं ठगी
प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि छजलैट थाने के संजरपुर के राजेंद्र ने दो जून को अभियुक्तों के विरुद्ध उनके व अन्य लोगों से धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। राजेंद्र का आरोप है कि आरोपी ने स्कीम में पैसा लगवाकर अधिक ब्याज देने का लालच देकर 5 करोड़ रुपये हड़प लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इन्हीं आरोपियों ने अधिवक्ता संजीव यादव और उनके रिश्तेदारों को भी ठगा था। जिसपर आठ नवंबर 2021 को अधिवक्ता संजीव ने भी थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कराया था। ऐसे ही आशियाना फेज-2 के राज सिंह ने भी 6 दिसंबर 2022 को केस दर्ज कराया था। राज सिंह ने भी गैंग बनाकर धोखाधड़ी कर ठगी करने के संबंध में तहरीर दी थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये का ईमान भी घोषित कर रखा था।

पति-पत्नी संग अन्य पर दर्ज केस
प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि अभियुक्त अजय यादव के विरुद्ध पांच और उसकी पत्नी ममता यादव पर तीन केस हैं। निगम सिंह, सरिता केशरवानी के विरुद्ध भी पांच-पांच मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों में रवीश कुमार पर चार और राजीव व उमेश के विरुद्ध दो-दाे और नवनीत पर एक केस दर्ज हैं। इन लोगों के विरुद्ध सभी केस सिविल लाइन थाने में दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बिजली दर बढ़ाने के विरोध में किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार