कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाये सवाल , कहा - निजी अस्पतालों में हो रही लूट    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सोमवार को यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का आरोप लगाया है। अजय कुमार ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर के लगातार करते हैं इसके बावजूद वहां की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। जबकि प्रदेश में देवरिया से लेकर नोएडा तक निजी अस्पतालों को लूट की छूट मिली है। लल्लू ने आरोप लगाया कि इनमें से ज्यादातर अस्पताल भाजपा नेताओं के हैं। 

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल व एम्स तक की स्थिति क्या है यह किसी से छुपी नहीं है। सरकारी स्वास्थ्य के नाम पर वहां पर कोई भी सुविधा मौजूद नहीं है। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गैस सिलेंडर कांड हुआ था, तब योगी जी ने बहुत गंभीरता से कहा था कि मैं गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का जरूर उद्धार करूंगा और वह पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेडिकल का हब बनेगा। आज मेडिकल काॅलेज खुद की हालत पर बदहाली के आंसू रो रहा है, सरकार अपने इवेंट में लगी हुई है। 


ये भी पढ़ें -ज्ञानवापी पर बोले CM योगी - मस्जिद कहना है गलत, कोर्ट करेगा फैसला

संबंधित समाचार