BHU News : बी वोक के छात्र फिर पहुंचे कुलपति आवास, शुरू किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
वाराणसी, अमृत विचार। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बी वोक पाठ्यक्रम बंद किये जाने के बाद से आंदोलित छात्र सोमवार को फिर कुलपति आवास पहुंचे और वहीं बुद्धि-शुद्धि यज्ञ शुरू कर दिया। छात्र कुलपति आवास के बाहर हवन कर रहे थे। इस दौरान रह-रहकर विश्वविद्यालय प्रशासन विरोधी नारे लगाते रहे। गौरतलब है कि बी वोक के छात्र-छात्राएं को शिकायत थी कि उनकी कक्षाएं ही नही चलाई जा रही है। अलग विभाग और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर वह आंदोलित थे। कई चरणों में आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कक्षाएं नियमित चलाने का आश्वासन मिला। छात्रों को लगा कि उनकी बात सुनी गई और अब उन्हें बेहतर शिक्षा मिल पाएगी।
इसी बीच पिछले दिनों प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पाठ्यक्रम ही बंद कर दिया गया और जिन छात्रों की फीस जमा है उनकी फीस वापस होगी। इससे बौखलाए छात्रों ने हंगामा किया। पहले छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन किया तो फोर्स ने उन्हें वहां से हटा दिया। इसके बाद छात्रों ने सेंट्रल आफिस और फिर सिंहद्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों को हर जगह से खदेड़ा गया। अब छात्र फिर कुलपित आवास पहुंचकर विरोध करने लगे हैं। उनका कहना है कि यह हमारे भविष्य का सवाल है। छात्र-छात्राएं आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें -रायबरेली : रालपुर- भिटौरा घाट को जोड़ने वाले गंगा पुल का निर्माण शुरू - पर्यटन की बढ़ेंगी संभावनाएं
