हल्द्वानी: जल जीवन मिशन के दावों की पोल खोल रहे जिले के स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

जिले के 250 से अधिक राजकीय विद्यालय अलग-अलग कारणों से हैं पेयजल विहीन

जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी की गई है रिपोर्ट हल्द्वानी ब्लॉक के 46 विद्यालय हैं पेयजल विहीन कुछ स्कूलों में भोजनमाता कर रही हैं पानी की व्यवस्था

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान जल जीवन मिशन के माध्यम से आंगनबाड़ी और राजकीय विद्यालयों में पेयजल उपलब्ध कराने का दावा करता है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह सामने आया है कि एक तरफ जिले के कई स्कूलों में पेयजल लाइन नहीं है तो दूसरी तरफ कई स्कूलों में कनेक्शन हैं लेकिन पानी की उपलब्धता नहीं है। 

कई स्कूलों में लाइन क्षतिग्रस्त हैं तो कई में सुचारू रूप से पानी नहीं आता, कई विद्यालय जल स्त्रोत से बहुत अधिक दूरी या ऊंचाई पर हैं। कुछ विद्यालयों में भोजनमाता और विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर से पानी की व्यवस्था करता है। जिले में 52 प्रा. वि., 4 उच्च प्रा. वि., वन खत्तों में स्थित 13 प्रा. वि. और 4 उ. प्रा. वि. पेयजल विहीन हैं। जबकि 149 प्रा. वि., 32 उ. प्रा. वि. तथा वन खत्तों में स्थित 9 प्रा. वि. और 4 उ. प्रा. विद्यालयों में अलग-अलग कारणों से पेयजल लाइन अवरूद्ध है। 

हल्द्वानी ब्लॉक के 46 विद्यालयों में पानी नहीं आता है  जिसमें 6 अलग-अलग कारणों से पेयजल विहीन हैं तथा 40 विद्यालयों में पेयजल लाइन अवरूद्ध है। जिसमें 3 प्रा. वि., 1 उच्च प्रा. वि., 2 प्रा. वि. वन खत्ते पेयजल विहीन हैं। 24 प्रा. वि., 3 उच्च प्रा. वि., 9 प्रा. वि.वन खत्ते में,  4 उ. प्रा. वि. वन खत्तों में, जहां पेयजल अवरुद्ध है।

हल्द्वानी के प्रा. वि. इंद्रानगर और उ. प्रा. वि. तुलसीनगर में पेयजल कनेक्शन नहीं है।, प्रा. वि. बंगाली कॉलोनी और प्रा. वि. नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के कारण एकमात्र हैंडपंप तोड़ दिया गया था। प्रा. वि. शाहपठानी खत्ता और प्रा. वि. चौड़ खत्ता वनभूमि में संचालित है जहां दूसरी जगह से पानी की व्यवस्था की जाती है। वर्तमान में जिले में वन भूमि में संचालित विद्यालयों की संख्या 17, पेयजल अवरूद्ध विद्यालयों की संख्या 181 तथा वन भूमि में संचालित विद्यालयों की संख्या 13 है।


हल्द्वानी के प्रा. वि.  दमुवाढूंगा, देवलचौड़, बेलबाबा और चांदनीचौक घुड़दौड़ा में पेयजल लाइन अवरोधित है तथा प्रा. वि. रेलवे काठगोदाम में लाइन अवरोधित कर दी गई है। प्रा. वि. कठघरिया में पेयजल कनेक्शन तो है लेकिन पानी की आपूर्ति बाधित है। भीमताल के 5, धारी के 21 विद्यालय पेयजल की उपलब्धता नहीं होने के कारण कनेक्शन विहीन हैं। 


ओखलकांडा के 8 विद्यालयों में जल स्त्रोत की दूरी अधिक होने के कारण तथा दो विद्यालयों के जल स्त्रोत से अधिक ऊंचाई में होने के कारण पानी नहीं आता। कोटाबाग के 8 विद्यालय पेयजल विहीन, 11 वन भूमि में स्थित होने, कोटाबाग के 20, भीमताल में 6, रामगढ़ में 23 से अधिक तथा बेतालघाट में 12 से अधिक  विद्यालयों में लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: जसपुर: रिटायरमेंट के तीन दिन पहले बर्खास्त हुईं सीडीपीओ 
 

 

संबंधित समाचार