बरेली: केंद्रीय मंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों का किया स्वागत
क्योलड़िया/नवाबगंज, अमृत विचार। भूमि विकास बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत अशर्फी लाल बारातघर में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व क्षेत्रीय विधायक केसर सिंह गंगवार ने किया। भूमि विकास बैंक भदपुरा के विजयी प्रत्याशी सुरेश गंगवार, मीरगंज के सोमपाल शर्मा, बहेड़ी के सम्राट सिंह का फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। केंद्रीय मंत्री संतोष …
क्योलड़िया/नवाबगंज, अमृत विचार। भूमि विकास बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत अशर्फी लाल बारातघर में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व क्षेत्रीय विधायक केसर सिंह गंगवार ने किया। भूमि विकास बैंक भदपुरा के विजयी प्रत्याशी सुरेश गंगवार, मीरगंज के सोमपाल शर्मा, बहेड़ी के सम्राट सिंह का फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि के चुनाव में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। शिवपाल यादव का एकाधिकार भी इस चुनाव में समाप्त हो गया है। भाजपा ने 311 में से 293 प्रतिनिधियों का चुनाव जीतकर प्रदेश में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है।
इस बार सभी निदेशक व अध्यक्ष भाजपा के ही होंगे। सहकारिता के क्षेत्र में अब किसानों के हित के कार्यों को प्राथमिकता मिलेगी। विधायक केसर सिंह गंगवार ने कहा कि नवाबगंज व भदपुरा के चुनाव ने ये सिद्ध कर दिया है कि क्षेत्रीय जनता बदलाव चाहती थी। जनता ने भाजपा प्रतिनिधियों पर विश्वास व्यक्त कर भारी जीत प्रदान की है।
सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, ब्लाक प्रमुख विनोद दिवाकर, राम मोहन गंगवार, मंडल अध्यक्ष शशि कपूर, रवि गंगवार, सुरेश गंगवार बहेड़ी, राम मोहन गंगवार, मनोज शर्मा, राजीव गंगवार, केहरी सिंह, संतोष गुप्ता, प्रदीप कुमार सूरी, जमुना प्रसाद कश्यप, राजू गंगवार आदि ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।
