जौनपुर: श्रम विभाग ने बच्चों से मजदूरी कराने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की मछली शहर तहसील क्षेत्र के मुंगरा बादशाहपुर इलाके में रविवार को श्रम विभाग मछली शहर की टीम ने बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी कर नौ बच्चों को मजदूरी करते पकड़ा है। मामले में श्रम विभाग ने बच्चों से मजदूरी कराने वाले नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा की टीम ने मुंगराबादशाहपुर सहित आसपास के इलाकों में कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑटोमोबाइल शॉप सहित अन्य दुकानों से कम उम्र के काम करते नौ बच्चों को मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा ने कहा सभी नौ नियोजकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अनुसार मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इन बच्चों की शिक्षा के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि इन बच्चों का उनके नजदीकी क्षेत्र के स्कूलों में दाखिला हो सके। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कहा बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। बच्चों को काम पर भेजने वाले माता पिता पर भी जुर्माने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर कसा तंज, दवाओं को लेकर मरीजों और परिजनों को दी ये बड़ी नसीहत

संबंधित समाचार