अयोध्या: डूब रहे तीन युवकों को जल पुलिस ने बचाया
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद गोरखपुर से धर्म नगरी अयोध्या घूमने आए तीन युवक रविवार को सरयू स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गए। तीनों सरयू के गहरे पानी में डूबने लगे। घाट पर ड्यूटी पर मौजूद जल पुलिस ने मशक्कत कर तीनों को सकुशल बचा लिया। रविवार को अपरांह लगभग 11.35 बजे कुछ युवक …
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद गोरखपुर से धर्म नगरी अयोध्या घूमने आए तीन युवक रविवार को सरयू स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गए। तीनों सरयू के गहरे पानी में डूबने लगे। घाट पर ड्यूटी पर मौजूद जल पुलिस ने मशक्कत कर तीनों को सकुशल बचा लिया।
रविवार को अपरांह लगभग 11.35 बजे कुछ युवक राम नगरी अयोध्या में स्नान घाट पर सरयू में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीनों युवक सरयू के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने हल्ला गुहार की तो ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान सक्रिय हो गए। पीएसी बाढ़ राहत दल के जवानों ने सरयू में डूब रहे तीनों युवकों को सकुशल बचा लिया।
बचाए गए युवकों के नाम 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार पुत्र हौसला प्रसाद निवासी शाहवाजगंज गोरखपुर, 26 वर्षीय अच्छे चौहान पुत्र सुग्रीव चैहान निवासी राजेंद्र नगर गोरखपुर व 28 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र राजीव जायसवाल निवासी नंदानगर गोरखपुर है।
घाट पर तैनात तैनात जल पुलिस एवं 32 बटालियन पीएसी लखनऊ के बाद राहत दल के जवानों ने बताया कि सभी को बाहर निकालने के बाद उनके पेट का पानी निकाला गया। कुछ देर के आराम के बाद सभी सामान्य हाल में आ गए। बताया कि यह लोग गोरखपुर से अयोध्या घूमने टहलने आए थे।
सीओ अयोध्या राजेश राय ने बताया कि मामले की जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल पुलिस प्रभारी मुन्नालाल, कांस्टेबल अंकुश यादव व विनोद गौतम तथा 30 बटालियन पीएसी लखनऊ के कांस्टेबल विनय कुमार ने तीनों डूब रहे युवकों को परिश्रम के बाद सुरक्षित निकाल लिया।
