बहराइच: जान चली जायेगी, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर नहीं बैठेंगे, एसआई ने पुजारी को बीच सड़क पर लाठियों से पीटा, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मटेरा, बहराइच, अमृत विचार। शिवपुर में स्थित मां के मंदिर के पुजारी को उपनिरीक्षक ने मामूली सी बात पर बीच सड़क पर लाठियों से पिटाई कर दी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। उपनिरीक्षक से एसपी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर में बांके मंदिर स्थित है। 

यहां पर एक पुजारी की तैनाती है। शनिवार को मामूली सी बात पर शिवपुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक राम गोविंद यादव ने मंदिर के पुजारी की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। इमामगंज तटबंध पर पुजारी की पिटाई का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

जिसमें पुजारी कह रहा है कि चाहे जितना मारो जान से मार दो, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर वह नहीं बैठेगा। सोशल मीडिया का पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं थाना अध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि मामूली सी बात हुई थी। इस तरह पिटाई नहीं करना चाहिए था। उच्चाधिकारियों का जो निर्णय होगा, वह उप निरीक्षक के विरुद्ध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अम्बेडकर प्रतिमा, तनाव, फोर्स तैनात

संबंधित समाचार