मन की बात में बोले पीएम मोदी- भारत ने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 30 करोड़ पौधे लगाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह जन भागीदारी और जागरूकता का उदाहरण है। वहीं पीएम ने कहा भारत ने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का रिकॉर्ड बनाया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार 4,000 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने ‘महरम’ (पुरुष साथी) के बगैर हज किया। उन्होंने हज नीति में बदलाव का जिक्र किया और सऊदी अरब सरकार का आभार जताया। वहीं पीएम मोदी ने  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया, ‘हर घर तिरंगा’ परंपरा जारी रखने का आह्वान किया। 

ये भी पढे़ं- कश्मीर: कुलगाम में सेना का जवान हुआ लापता, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन किया शुरू

 

 

संबंधित समाचार