रुद्रपुर: यूएस नगर की 2387 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जल्द मिलेंगे मोबाइल फोन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

अपनी उपस्थिति से लेकर अन्य डाटा ऑनलाइन भरेंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

वर्तमान में 90 फीसदी महिलाएं अपने मोबाइल से कर रहीं हैं काम, आ रही है दिक्कत

बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जल्द ही मोबाइल फोन दिए जाएंगे। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी उपस्थिति से लेकर फील्ड के अन्य कार्यों को मोबाइल के माध्यम से पोषण ट्रैकर ऐप में ऑनलाइन फीड करेंगी। इससे काम में पारदर्शिता के साथ तेजी भी आएगी।

जिले में वर्तमान में सभी सात ब्लॉकों में 2387 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कार्य कर रही हैं। वर्तमान में 90 फीसदी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने मोबाइल से ही काम कर रही हैं। जबकि 10 फीसदी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास अपना मोबाइल नहीं हैं। इससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काम करने में दिक्कतें आ रही है और काम भी देरी से हो पा रहा है।

अब महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद से कार्यकत्रियां अपनी उपस्थिति के साथ ही गर्भवती महिलाओं का डाटा, धात्री महिलाएं, कुपोषित बच्चों और सामान्य बच्चों की डिटेल, टेक होम राशन (टीएचआर), कुक्ड फूड के अलावा अन्य जानकारियां मोबाइल के जरिए एप में फीड करेंगी।


सुपरवाइजरों की भी होगी आईडी

बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार मोबाइल मिलने के बाद सभी सुपरवाइजरों की भी अलग से आईडी तैयार की जाएगी। इससे सुपरवाइजर आईडी खोलकर आवेदनों को भर सकती है और उनकी जांच कर सकती हैं। इससे काम में तेजी आएगी।

 

जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ही सुपरवाइजरों की कार्यप्रणाली को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने मोबाइल से फील्ड का डाटा फीड कर रही हैं। कई कार्यकत्रियों के पास मोबाइल तक उपलब्ध नहीं हैं। इससे काम में तेजी नहीं आ रही है। जल्द ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल उपलब्ध कराएं जाएंगे। इसके बाद सभी काम ऑनलाइन होंगे। -उदय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ऊधमसिंह नगर

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: लाखों ठगी के मास्टरमाइंड से पुलिस ने की पूछताछ
 

संबंधित समाचार