बरेली: पंजाब के यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत, ससुराल से वापस लौट रहा था घर
बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त पंजाब राज्य के जालंधर जनपद के रहने वाले 55 वर्षीय सतीश कुमार तिवारी के रूप में की है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी आज बरेली पहुंच गए। इधर, पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के जालंधर में नकोदर थाना क्षेत्र के राजपूताना गांव में रहने वाले 55 वर्षीय सतीश कुमार तिवारी वाहन चालक थे। जो बीते कुछ दिन पहले लखनऊ स्थित अपनी सुसराल गए हुए थे। जहां से शुक्रवार को वह ट्रेन से पंजाब स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बरेली के पूर्वी फतेहगंज क्षेत्र में पहुंचने पर ट्रेन से नीचे गिरकर उनकी मौत हो गई।
जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही शव के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। हादसे की जानकारी होने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। साथ ही मृतक के परिजन बरेली के लिए रवाना हो गए, जो पोस्टमॉर्टम कराने के लिए आज पहुंच गए हैं।
वहीं पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद वेद प्रकाश नाम के व्यक्ति ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि हादसे में उनके भाई की मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया। जबकि मृतक के परिवार में पत्नी बागेश्वरी देवी और बेटा आशीष तिवारी है, जो अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: एचडीएफसी बैंक के एटीएम में घुसा चोर, घटना CCTV में हुई कैद
