अयोध्या: प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित पुलिस से की शिकायत
बड़ागांव, अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स के साथ प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित शख्स ने शिकायत पुलिस से की है। शिकायत में थाना क्षेत्र के देवई ग्राम पंचायत निवासी सौरभ तिवारी का आरोप है कि बीते 6 मई को उसकी पत्नी के मोबाइल पर नीतीश नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को डूडा आफिस लखनऊ का कर्मचारी बताया और प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर साढ़े पांच हजार रुपए गूगल पे के जरिये भेजने की बात कही।
आवास के लालच में रकम भेज दी। उसके बाद उसी ऑफिस से रमेश नाम के व्यक्ति ने 6 हजार रुपए की मांग की गई। उसका आरोप है कि इसी प्रकार 27500 रुपए गूगल पे के माध्यम से भेज दिया गया। जब आवास नहीं मिला तो दोनों व्यक्तियों के नंबरों पर सम्पर्क किया गया, तो कोई जानकारी नहीं मिली। तब ठगी होने का अहसास हुआ। मामले की शिकायत रौनाही पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि दोनों मोबाइल नंबरों की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: 20 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
