सीरिया, इराक में तुर्की के हमलों में आठ लोगों की मौत: कुर्द समूह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बगदाद। इराक और सीरिया में सक्रिय कुर्द नेतृत्व वाले सशस्त्र समूहों ने शुक्रवार को तुर्की के हवाई हमलों में आठ लोगों की मौत होने का आरोप लगाया है। उत्तरी इराक के अर्द्धस्वायत्त कुर्द क्षेत्र में क्षेत्रीय सरकार की आतंकवाद रोधी सेवा ने एक बयान में बताया कि इराक के कुर्द क्षेत्र में शरबाझेर जिले में तुर्की के हवाई हमलों में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के चार सदस्यों की मौत हो गई। 

बयान में बताया गया कि तुर्की के हवाई हमलों में रंगीना गांव के निकट पीकेके लड़ाकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया गया। पूर्वोत्तर सीरिया के अधिकतर हिस्से पर कब्जा करने वाले कुर्द नीत ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ ने भी शुक्रवार को बताया कि अमुदा क्षेत्र के खिरबेट ख्वेई गांव में तुर्की के ड्रोन हमले में उसके चार लड़ाके मारे गए। बयान में तुर्की पर ‘‘क्षेत्र की सुरक्षा एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के मकसद’’ से हमले करने का आरोप लगाया गया। इन हमलों को लेकर तुर्की ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

ये भी पढे़ं- हेपेटाइटिस उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है पाकिस्तान: आरिफ अल्वी

 

संबंधित समाचार