बरेली: 300 केंद्रों पर होगी स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र किए निर्धारित

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा के केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 300 केंद्रों पर होगी। परीक्षा 1 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेंगी। शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया। छात्र जल्द ही विश्वविद्यालय के पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने 15 जुलाई को स्नातक द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। इसके परीक्षा फार्म 21 जून से 20 जुलाई तक ऑनलाइन भरे गए। अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। बरेली में 39 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें बरेली कॉलेज में सबसे अधिक सात कॉलेजों के केंद्र बनाए हैं, जिसमें 10258 छात्र अलग-अलग परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा पीलीभीत में 21, बदायूं में 24, रामपुर में 23, शाहजहांपुर में 32, मुरादाबाद में 44, बिजनौर में 62, जेपी नगर में 30 और संभल में 25 केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: श्मशान में प्रयोग होने वाली राल बनेगी डायबिटिक घाव का काल

संबंधित समाचार