Mahoba Murder: बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, बाइक नहीं दिलाने से नाराज था, लालच ने परिवार किया तबाह

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

महोबा के कोतवाली चरखारी में बाइक नहीं दिलाने से परेशान बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

महोबा, अमृत विचार। कोतवाली चरखारी के ग्राम गोरखा में बाइक न दिलाने से नराज पुत्र ने पिता को कुल्हाडी से काट डाला। ख़ून से लतपथ हालत में उसे जिला अस्पताल महोबा भेजा गया। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाइक की लालच में पिता पुत्र के रिश्ते तार-तार कर दिया। घटना से गांव में सनसनी का माहौल है। 

गोरखा गांव निवासी माखन अहिरवार 50 मेहनत मजदूरी का काम करता था। उसका पुत्र ब्रजेंद्र 18 कई दिनों से बाइक दिलाने की जिद कर रहा था। गुरुवार की रात करीब 10 बजे पुत्र हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पिता के कमरे में पहुंचा और पिता पर कुल्हाडी से कई बार किये। जिससे वह खून से लथपथ हालत में गिर गया। पुत्र पिता को मृत समझ कर भाग गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची मां ने विरोध किया, तो पुत्र मौके से भाग निकला। गंभीर हालत में माखन को जिला अस्पताल लाया गया।

डॉक्टरो ने घायल अधेड का उपचार शुरू किया लेकिन हालत में कोई सुधर न होने पर उसकी मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और परिजनो को रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी शिवकली ने शुक्रवार को अपने बेटे बृजेन्द्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर