ललितपुर: संदिग्ध अवस्था में भाई-बहन की मौत, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के मड़ावरा क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे सगे भाई-बहन की गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, जबकि चचेरे भाई की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम भौंटा निवासी राघवेंद्र सिंह का बड़ा बेटा रीतेश (18) और पुत्री पूनम उर्फ मुन्नी के अलावा बहन रीति (17) कस्बा मड़ावरा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

चाचा राजेन्द्र सिंह की पुत्री रश्मि (20) और बेटा जयहिंद (17) साथ में रहते थे। पांचों भाई-बहनों ने दाल रोटी खाई और अपने कमरे में चले गये, तभी कुछ देर बाद रीतेश, पूनम और जयहिन्द की तबीयत खराब होने लगी। उन्हें उल्टी, कमर, पेट, व सीने में दर्द होने लगा, तब मौके पर उपस्थित चचेरी बहनों ने पड़ोसी दीपक को बुलाया। दीपक तीनों को लेकर चिकित्सालय पहुंचे, जहां हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने परीक्षोपरान्त रीतेश व पूनम को मृत घोषित कर दिया जबकि चचेरे भाई जयहिन्द की हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बस्ती: पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार