जसपुर: गलत हरकत करने पर हुई थी आरिफ की हत्या, हत्यारोपी रोहताश गिरफ्तार
जसपुर, अमृत विचार। चर्चित आरिफ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोप में रोहताश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि आरिफ ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया था। गलत हरकत करने पर उसी की चुन्नी को गले में लपेटकर मैंने उसे मार डाला था।
एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने गुरुवार को इसका खुलासा किया। एसपी क्राइम के अनुसार, हत्यारोपी रोहताश ने पूछताछ में बताया कि वह 18 जुलाई की रात करीब 12.30 बजे अपनी मां से कहासुनी होने पर घर से नाराज होकर बैग में कपड़े लेकर बिना रुपयों के मुरादाबाद में कहीं काम करने के लिए निकला था।
पैदल-पैदल काशीपुर के टांडा उज्जैन चौराहा से ढेला पुल की तरफ जा रहा था, तभी महेशपुरा पुलिया के पास आरिफ उसके पास रुका और अपने आपको जसपुर का बताते हुए लिफ्ट देकर जसपुर तक छोडने की बात कही थी। कहा कि, मुरादाबाद तो जसपुर से नजदीक है, वहां से किसी और वाहन में चले जाना। आरिफ की बात पर विश्वास कर उसकी बाइक पर बैठ गया था। रास्ते में रोहताश ने उसे अपने घर से नाराजगी होने वाली बात बताई। आरिफ ने अपने आप को डम्पर मालिक होने व खनन व्यवसायी बताया था।
विश्वास में लेने की कोशिश की थी
हत्यारोपी रोहताश ने बताया कि आरिफ ने रास्ते में उसे एक ढाबे पर खाना खिलाया और वह उसे अपनी बातों में लेकर जसपुर शमशान घाट रोड स्थित आम के बाग की चकरोड पर यह कहकर ले गया कि आम के बाग में हमारे गार्ड रहते हैं। वहां पर रात में सो जाना, सुबह जहां जाना है चले जाना।
चेहरे पर किए थे पत्थर से वार
रोहताश ने पुलिस को बताया कि चकरोड पर आकर आरिफ ने उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा और वह गलत हरकत करने लगा। मैंने ऐसा करने से मना कर दिया, जिससे आरिफ नाराज होकर उसे धमकाने लगा। उसके बाद आरिफ अपने साथ लाई हुई चुन्नी से मेरा हाथ बांधने का प्रयास करने लगा था। इस पर मुझे गुस्सा आ गया था और मैंने चुन्नी को घुमाकर आरिफ के गले में लपेटकर उसका गला घोट दिया था। जब आरिफ बेसुध हो गया था तो मैंने पास पड़े पत्थर से उसके चेहरे पर दो बार वार किए थे, जिससे आरिफ की मौत हो गई थी।
जेब से निकले थे 420 रुपये
रोहताश ने बताया कि आरिफ के मरने के बाद मैंने उसके कपडों की जेब से 420 रुपये और मोबाइल फोन निकाल लिया था। बाद में मोबाइल फोन किसी अनजान जगह पर फेंक दिया था, ताकि घटना का खुलासा न हो सके। पुलिस ने आरोपी के पास से कपड़ों का बैग, चप्पल, जीन्स पैन्ट, एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, अनिल जोशी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, धीरज वर्मा, हरीश आर्य, बबीता गोस्वामी, गणेश भट्ट, भूपाल राम पौरी, ललित सिंह दिगारी आदि शामिल रहे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। खुलासे के दौरान मौजूद लोगों ने भी अपनी ओर पुलिस टीम को इनाम देने की बात कही।
यह था पूरा मामला
जसपुर। नगर के पास बाग में 20 जुलाई को आरिफ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। अगले दिन आरिफ के भाई वसीम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि आरिफ हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 10 पुलिस टीमों ने काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 1 हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद वारदात का खुलासा करने में सहायता मिली।
