हल्द्वानी: सोशल मीडिया बना हथियार, प्रदेश में छाया हेमा का पोस्ट
यातायात जागरुकता पर बनाए एक पोस्ट को 48 लाख से ज्यादा ने देखा और 6 हजार से ज्यादा ने शेयर किया
हल्द्वानी, अमृत विचार। डिजिटल इंडिया में सोशल मीडिया वो प्लेटफार्म है जो नसमझों के लिए जितना घातक है बल्कि समझदारों के लिए उतना ही उपयुक्त। नैनीताल पुलिस के ऐसे ही कुछ पोस्ट इन दिनों पूरे प्रदेश में छाए हुए हैं। इन पोस्ट को पुलिस मुख्यालय ने भी न सिर्फ जमकर सराहा बल्कि खुद भी उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज व अन्य सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर शेयर किया।
मीम्स, पोस्टर, स्लोगन और कुमाउंनी भाषा वाले इन जागरूकता संदेश एसएसपी पंकज भट्ट की सहायक पीआरओ हेमा ऐठानी ने बनाया और पोस्ट किया। ऐसा ही एक पोस्ट हेमा ने 20 जुलाई को किया। ये पोस्ट यातायात नियमों का पालन करने के उद्देश्य से बनाया गया और इसके संदेश "जिंदगी की ना टूटे लड़ी, हेलमेट नहीं तो गाड़ी कर दो खड़ी" को नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया।
इस अंदाज व स्लोगन को सभी ने खूब सराहा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पोस्ट ने अब तक 4.8 मिलियन लोगों तक अपनी पहुंच बना चुका है और इसे 6,600 से ज्यादा लोगों ने अपने फेसबुक पर शेयर। जबकि 28 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक कर नैनीताल पुलिस का उत्साहवर्धन किया। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि हेमा का काम सराहनीय है। बड़ी तादाद में लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाने का एक अच्छा जरिया है।
