हल्द्वानी: जांच पूरी होने तक सील रहेगा मेडिकल स्टोर
बुधवार को लोगों ने हंगामा करते हुए घेर लिया था मेडिकल स्टोर
ड्रग इंस्पेक्टर की संस्तुति पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सील कराया मेडिकल स्टोर
हल्द्वानी, अमृत विचार। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर नवाबी रोड के मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। उधर, मेडिकल स्टोर स्वामी से प्रतिबंधित लाइसेंस की दवाओं की खरीद-बिक्री के रजिस्टर को तलब किए हैं। रजिस्टर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार रात नवाबी रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर नशे की दवाएं बेचने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और मेडिकल स्टोर को घेर लिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच थी। देर रात पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच की तो कई प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। इस पर मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया था।
ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर कई दवाएं ऐसी मिली हैं, जिनकी खरीद-बिक्री का रजिस्टर बना होना चाहिए। हालांकि मेडिकल स्टोर के पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले थे। ड्रग इंस्पेक्टर की संस्तुति पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोर को सील करा दिया था। ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से खरीद-बिक्री के रजिस्टर मंगाए गए हैं। तब तक दुकान सील रहेगी।
