बरेली: आकाश बताकर दलित युवती को प्रेमजाल में फंसाया, मारने की साजिश...पीड़िता पहुंची SSP ऑफिस

बरेली: आकाश बताकर दलित युवती को प्रेमजाल में फंसाया, मारने की साजिश...पीड़िता पहुंची SSP ऑफिस

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। दलित युवती को हिन्दू बताकर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक ने उसे गर्भवती कर दिया और उसके बाद गर्भपात करा दिया। बताया कि उसके बाद उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। कुछ दिनों बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की योजना बनाई जाने लगी। पीड़िता ने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें, थाना बिथरी चैनपुर के रामगंगा नगर निवासी युवती ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। उसकी जान पहचान अब से 2 साल पहले एजाज नगर गौटिया बारादरी निवासी युवक से हुई थी। उसने अपना नाम आकाश बताकर उससे दोस्ती कर ली। दोस्ती के 5-6 महीने के अंदर ने उससे अवैध संबंध बना लिए। उस समय उसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी। आरोपी ने इस दौरान कई बार अवैध सम्बन्ध बनाये। जिससे वह गर्भवती हो गई। 

जब इसकी जानकारी मुन्ना को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया। जब उसमें अपनी मां को इस बारे में बताया तो परिवार ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। इस दौरान मुन्ना ने उससे साजिश कर निकाह कर लिया। इस दौरान उसको पता चला कि मुन्ना मुस्लिम है। निकाह के बाद जब वह परिवार में गई तो मुन्ना के परिजनों ने शोषण शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसकी पूजा कराना भी बंद कर दिया। 

उस पर  नमाज पढ़ने का जोर डालने लगे। ऐसा न करने पर उसके जेठ ने उसे गलत नियत से पकड़ लिया। बातें न मानने पर उसे जान से मारने की साजिश बनाई जाने लगी, जो उसने सुन ली और वह 14 तारीख को अपनी मां के पास आ गई। वह थाने में शिकायत करने गई, लेकिन सुनवाई न होने पर आज एसएससी से मिली है और न्याय की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें- UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 उद्यमी लेंगे भाग, ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : CEO निक हॉकले बोले-नितीश रेड्डी के शतक के बाद एमसीजी में दर्शकों का ऐसा शोर पहले कभी नहीं सुना था
कानपुर में नौबस्ता से इतनी दूर तक हमीरपुर हाईवे होगा फोरलेन: New Year से काम होगा शुरू, NHI तैयार कर रहा DPR
धर्म: काशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं प्रयागराज के बाबा लोकनाथ, स्कंद पुरण के रेवा खण्ड में मिलता है वर्णन
अफगान तालिबान बलों ने सीमा चौकियों पर की गोलीबारी, एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत...11 घायल
भारत की Koneru Humpy ने जीता विश्व रैपिड शतरंज खिताब, बोलीं-मैं बहुत उत्साहित हूं और...
डिजिटल निकाय चुनाव, परिणाम सीधे वेबसाइट पर मिलेंगे