बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर पहुंचा अजगर, लोग हैरान, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
मुंबई। मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चार फुट लंबा भारतीय रॉक अजगर एक 13 मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया । वहीं अजगर को बचाव कर्मियों ने जैसे-तैसे बचा लिया और बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया गया। वहीं ये इस घटना से स्थानीय निवासी हैरान रह गए कि अजगर टावर के ऊपर इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंच गया।
स्थानीय पशु कार्यकर्ता सूरज साहा ने बताया कि, भारतीय रॉक अजगर को मंगलवार को एलबीएस रोड, घाटकोपर (पश्चिम) पर व्रज पैराडाइज बिल्डिंग की छत पर देखा गया था। छत पर निर्माण कार्य हो रहा था, जिसकी वजह से अजगर गीली सीमेंट से ढका हुआ था। हमने फौरन राज्य वन विभाग को सूचित किया ताकि सांप को बचाया जा सके।
ये भी पढे़ं- कटिहार में बवालः बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग, तीन को लगी गोली, 2 की मौत
