मुरादाबाद: सेंट जॉन्स चर्च के पादरी को मिली धमकी, कहा धर्म परिवर्तन कराते हो
आरोपी ने स्वयं को एक संगठन का उपाध्यक्ष बताया
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर स्थित सेंट जॉन्स चर्च के पादरी को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मोबाइल फोन पर धमकी दी गई। आरोपी ने स्वयं को एक संगठन का उपाध्यक्ष बताया है। पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला होली चौक स्थित सेंट जॉन्स चर्च में सुशील मसीह पादरी हैं। मंगलवार शाम लगभग पांच बजे वह अपने घर पर थे। तभी उनके मोबाइल पर कॉल आई। रिसीव करने पर उन पर चर्च में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया, जिस पर पादरी कहा कि चर्च में कोई भी धर्म परिवर्तन का कार्य नहीं होता है। बल्कि जो लोग काफी समय से आ रहे हैं, वही पूजा-अर्चना करते हैं।
आरोपी ने उन्हें धमकी देते हुए देख लेने की बात कही। पादरी ने बताया कि गया कि फोन करने वाला अपने को एक संगठन का उपाध्यक्ष बता रहा था। फादर सुशील मसीह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र सौंपा और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को किया याद, स्कूल-कालेजों में कार्यक्रम आयोजित
