किच्छा: अपहरण में असफल रहने पर युवक को किया लहूलुहान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। नगर के मुख्य बाजार में कई युवकों ने एक युवक के अपहरण का प्रयास किया। अपहरण में कामयाब नहीं होने पर आरोपियों ने युवक को लाठी-डंडों, बैल्ट एवं धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। 

ट्रक यूनियन गली, वार्ड नंबर 7, किच्छा निवासी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2 जुलाई की रात्रि करीब 9 बजे वह फास्ट फूड लेने के लिए गोल मार्केट गया था। इसी दौरान आरोपी अरबाज कुरेशी, समीर शाह, कुलदीप सिंह सहित करीब 12 आरोपियों ने मुकेश के अपहरण का प्रयास कर जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की।

मुकेश ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार