प्रयागराज : ज्ञानवापी परिसर के साइंटिफिक सर्वेक्षण पर कल तक रोक
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के साइंटिफिक सर्वे के मामले में बुधवार को दो चरणों में बहस हुई। पहले चरण की बहस सुबह 9:30 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरी बार 4.30 बजे से बहस हुई। इस मामले पर कल तक रोक लगाते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार को फिर समय दिया है।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि एएसआइ के अतिरिक्त निदेशक ने आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें कहा गया कि सर्वेक्षण के दौरान संरचना को कोई क्षति नहीं होगी। एएसआइ सर्वेक्षण कल तक नहीं होगा, कल कोर्ट इस मामले पर दोपहर 3.30 बजे फिर से सुनवाई करेगी।
मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए एएसआई के वैज्ञानिक को आज 4.30 बजे तलब किया था। कोर्ट में उपस्थित हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के अधिकारी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे कैसे होता है? उन्होंने कहा कि सर्वे में संपत्ति रिकॉर्ड की जाती है। छोटी-छोटी मशीन से सैंपल विशेषज्ञ बताते हैं। फोटोग्राफी में क्लोजअप लिया जाता है। जीपीएस में लंबाई-चौड़ाई पता करते हैं। इस बीच कोर्ट ने एएसआई से पूछा कितने सर्वे हो चुके हैं? कब तक सर्वे पूरा कर लेंगे ? इस पर एएसआई ने कहा अगर अनुमति मिली तो 31 जुलाई तक सर्वे पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज की 9 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बनीं मुख्य सेविका, मिला प्रोन्नति पत्र
