अयोध्या : गुप्तारघाट से हटाए जा रहे दुकानदारों के लिए देवदूत बने नगर विधायक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एडीए अफसरों के साथ किया निरीक्षण, 15 दुकानदारों के लिए तीन स्थलों का चयन

अयोध्या, अमृत विचार। गुप्तारघाट से हटाए जा रहे दुकानदारों के दर्द को महसूस करते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त आगे आए हैं। यथास्थिति जानने के लिए विधायक बुधवार को एडीए सचिव सत्येंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ गुप्तारघाट पर पहुंचे। तत्पश्चात वहां से हटाये जा रहे सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का प्रयास किया, जिसके क्रम में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए गुप्तार घाट पर दो-तीन स्थलों का चयन किया गया है।
       
प्राधिकरण प्रशासन को वेद प्रकाश गुप्त ने सुझाव दिया की इस पर दुकान निर्मित कर वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी अपना व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को दुकान बना कर दी जाए। बैठक में लगभग 15 दुकानदारों का चयन किया गया जो कि यहां कई वर्षों से पकौड़ी, जलेबी, बाटी, पूड़ी आदि की दुकान लगाकर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।
      
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व निषाद समाज व दुकानदारों ने नगर विधायक को भारी आक्रोश के साथ ज्ञापन सौंपा था और प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था। ज्ञापन में कहा गया था कि हम बरसों से नदी किनारे बसते रहे हैं और अपना व्यवसाय चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। साथ ही नदी में होने वाली दुर्घटनाओं में सभी की मदद करके काफी जान भी बचा चुके हैं। इसलिए हमें यहां से हटाया ना जाए और हटाने पर हमें दुकान देकर अपना व्यवसाय करने की इजाजत दी जाए। 

नगर विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम से वहां से हटाये जा रहे दुकानदारों व निषाद समाज ने विधायक कोे धन्यवाद दिया। बैठक में मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, राम मिलन निषाद व बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोगों सहित दुकानदार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Conjunctivitis : प्रयागराज में 80 प्रतिशत लोग आई फ्लू से संक्रमित, OPD में लग रही मरीजों की भीड़

 

 

संबंधित समाचार