Breathe: Into the Shadows के लिये 'बेस्ट मेल परफोर्मेंस' के लिए नोमिनेट हुए अभिषेक बच्चन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में ब्रीद: इनटू द शैडोज के लिये बेस्ट मेल परफोर्मेंस' के लिए नोमिनेट किये गये हैं। अभिषेक बच्चन को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में 'बेस्ट मेल परफोर्मेंस' के लिए नोमिनेट किया गया है।

अभिषेक को यह नोमिनेशन वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के लिए मिला है। इस नोमिनेशन के बाद अभिषेक बच्चन के पिता और महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे की इस उपल्बधी पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है।
उन्होंने लिखा,मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ है भायू, तुम ये डिजर्व करते हो। शानदार परफॉर्मेंस लव एंड मोर। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवॉर्ड्स 11 से 20 अगस्त के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में होंगे। इस प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड में 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- भारत को गैर-बासमती सफेद चावल से निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए ‘प्रोत्साहित’ करेगा IMF
