हल्द्वानी: एटीएम कार्ड बदल कर महिला को लगाई 1 लाख रुपये की चपत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

कालाढूंगी तिराहे पर स्थित एटीएम में की गई घटना

हल्द्वानी, अमृत विचार। पैसे निकालने गई एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर कुछ जालसाजों ने उसके खाते से 1 लाख रुपये पार कर दिए। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गोरापड़ाव निवासी सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह बीती 9 जुलाई को वह हल्द्वानी बाजार गई थी। पैसों की जरूरत होने पर वह कालाढूंगी चौराहे के पास स्थित एटीएम में गई। जहां पैसे निकालते समय एटीएम में पहले से मौजूद युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया।

उसके इसकी जानकारी तब हुई जब उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये कट गए। मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में महिला पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। 

यह भी पढ़ें: टिहरी: झील में डूबी महिला, 40 फीट की गहराई से शव किया बरामद 

 

संबंधित समाचार