हरदोई में 5 साल के बच्चे के नाक में फंसा नट, चिकित्सक ने निकाला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संडीला /हरदोई, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर यश प्रताप उम्र 5 वर्ष पुत्र सर्वेश कुमार निवासी बछीटा, संडीला को उनके चाचा  राजेश कुमार सिंह लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे ने अपनी नाक में लोहे का लगभग 1 सेंटीमीटर चौड़ा नट डाल लिया था जो दाहिने नथुने में काफी भीतर चला गया था और बमुश्किल दिखाई दे रहा था।

नट इतना बड़ा था कि जिसकी वजह से बच्चा दाहिनी नथुने से बिल्कुल भी सांस नहीं ले पा रहा था और सिर्फ बाएं नथुने से ही सांस ले रहा था । बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और घरवालों की सहमति के उपरांत उसको हल्की बेहोशी देकर उसकी नाक से चिकित्सा अधीक्षक डॉ शरद वैश्य जो एनेस्थेटिस्ट हैं द्वारा नट निकाला गया। 

डॉक्टर वैश्य के सहयोगी के रुप में ओटी टेक्नीशियन मंजेश कुमार ओटी में उपस्थित रहे। बच्चा अब पूर्णतया स्वस्थ है। परिजनों ने डा. शरद वैश्य की प्रशंसा की एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हुई ।

ये भी पढ़ें -भाजपा सरकार नौ वर्ष से संविधान का कर रही चीरहरण : बृजलाल खाबरी

संबंधित समाचार