महाराष्ट्र: MVA विधायकों का शिंदे सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में बुधवार को विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) विधायकों ने संकटग्रस्त किसानों को सहायता प्रदान करने में असफल रहने सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिषद के विपक्षी नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी के विधायकों और परिषद के सदस्यों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने भारी बारिश से प्रभावित किसानों के मुद्दों पर गंभीर नहीं होने के लिए शिंदे सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। दानवे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विपक्षी विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए धन मुहैया नहीं कराया। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के भास्कर जाधव शामिल थे। 

ये भी पढ़ें - अविश्वास प्रस्ताव : 2018 में की गई मोदी की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल, विपक्षी पार्टियों का किया था उपहास

संबंधित समाचार