हनी ट्रैप: फर्जी आईपीएस बनकर सेवानिवृत्त दरोगा से ठगे 1.72 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीड़ित की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी समेत छह के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। जालसाजों ने सेवानिवृत्त दरोगा को जाल में फंसाकर 1.72 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मामले की शिकायत की। इसके बाद सुभाषनगर पुलिस ने फर्जी आईपीएस आलोक कुमार वर्मा समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर के करगैना बीडीए कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके व्हाट्सएप नंबर पर पूजा कुमारी नामक लड़की जुड़ी है। पूजा ने वीडियो कॉल करके उनका नग्न वीडियो बना लिया, जबकि वह कपड़े पहने हुए थे। इसके बाद लड़की ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये मांगे। इसके बाद उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया। सेवानिवृत्त दरोगा ने बताया कि 13 मार्च 2023 को उनके मोबाइल नंबर पर आलोक कुमार नाम के व्यक्ति की वीडियो कॉल आई। आलोक ने बताया कि वह आईपीएस और सीबीआई में है। आरोपी आलोक सीबीआई के डीसीपी की वर्दी में भी नजर आ रहा था। उसने सेवानिवृत्त दरोगा को हड़काते हुए कहा कि मैं तुम्हे बचाना चाहता हूं। डर के कारण सेवानिवृत्त दरोगा तैयार हो गए।

फोटो डिलीट कराने के नाम पर की ठगी
फोटो डिलीट कराने के नाम पर आलोक कुमार ने संजय सिंह का नंबर दिया। संजय सिंह ने डिलीट कराने के नाम पर 57 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने विभिन्न एप और यूट्यूब से वीडियो डिलीट कराने के नाम पर स्वाति मिश्रा, प्रकाश गुप्ता के खाते में 1.25 हजार रुपये भिजवा लिए। बाद में संजय ने 83 हजार रुपये और मांगे। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद सेवानिवृत्त दरोगा ने एसएसपी से प्रकरण की शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने लड़की नाम पता अज्ञात, पूजा कुमारी, फर्जी आईपीएस आलोक कुमार, संजय सिंह, स्वाति मिश्रा और प्रकाश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: हनीट्रैप में फंसे युवक की हो गई थी मौत, कोर्ट ने विवेचना पर लगाया प्रश्नचिन्ह

संबंधित समाचार