चित्रकूट : स्कार्पियो सवार युवकों ने मानसिक बीमार व्यक्ति की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
अमृत विचार, चित्रकूट । संपत्ति के नशे में मदहोश स्कार्पियो सवार युवकों ने एक मानसिक बीमार की जमकर पिटाई की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद चित्रकूट थाना (मप्र) पुलिस हरकत में आकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि बीते दिन जानकी कुंड चिकित्सालय के गेट के पास एक होटल के मैनेजर के पुत्र और उसके साथियों ने एक मानसिक बीमार व्यक्ति को पहले तो टक्कर मारी और उसके बाद लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। लोग इसे देखते रहे और बचाने की कोशिश भी नहीं की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चित्रकूट थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने इनको चिह्नित किया और अलग-अलग टीमों का गठन कर इनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें - हमीरपुर : तिहरे हत्याकांड में सात को उम्रकैद व जुर्माना
