रुद्रपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सन्यासी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नैनीताल हाईवे पर हुआ हादसा

मुंहबोली बेटी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, शव पीएम को भेजा

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले कई सालों से धार्मिक स्थलों में पूजा पाठ में लीन रहने वाले संन्यासी बाबा नाम से विख्यात बाइक सवार बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बाबा की कोई संतान नहीं थी तो वह एक महिला को बेटी मानते थे। मौत की खबर सुनकर मुंहबोली बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से चमराउआ बरेली यूपी निवासी शिवरी (70) पिछले 18 सालों से रुद्रपुर के धार्मिक स्थलों पर रहकर अपना जीवन व्यतीत करते थे और हमेशा पूजा पाठ करने के कारण शिवरी सन्यासी बाबा के नाम से विख्यात हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी कोई संतान नहीं होने के कारण थाना ट्रांजिट कैंप निवासी शांति देवी को वह अपनी मुंहबोली बेटी मानते थे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को वह जयनगर स्थित अपने निर्माणाधीन मकान को देखकर वापस बाइक से लौट रहे थे कि अचानक काशीपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मुंहबोली बेटी के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: बाघ की खाल-हड्डी प्रकरण को लेकर एसटीएफ की तफ्तीश तेज
 

संबंधित समाचार