रुद्रपुर: आयुष्मान में कवर्ड बीमारियों की सूची सार्वजनिक रूप से करें चस्पा: रावत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत कोई भी अस्पताल गड़बड़ी न कर पाये, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही कहा कि इम्पैनल्ड अस्पतालों में अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाये और आयुष्मान में कवर्ड बीमारियों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाये।

मंडलायुक्त ने यह निर्देश विकास भवन सभागार में कुमाऊं मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि कामगारों को काम मिले और मटेरियल वर्क से ज्यादा लेबर वर्क पर विशेष ध्यान दिया जाये।

मंडल में सिकुड़ रहे बगीचों के क्षेत्रफल पर चिंता व्यक्त की और उद्यानीकरण के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों को उद्यान लगाने के लिए प्रोत्साहित करने और नहरों की सफाई के लिए प्रस्ताव शासन में भेजने के निर्देश दिये।

कहा कि स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक युवाओं को सरलता से ऋण उपलब्ध कराया जाए और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी की धनराशि समय से उपलब्ध कराने, ऋण संबंधित आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा स्वीकृति के स्थान पर भुगतान को ही उपलब्धि मानने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की गुणवत्ता जांच करने और कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने आवास की मांग करने वाले जरूरतमंदों सूची तैयार रखने को कहा ताकि आगामी सर्वे में जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जा सके। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये।

मंडलायुक्त ने जल संरक्षण एवं संर्वधन, सड़क निर्माण, आजीविका मिशन, मत्स्य, उद्योग, कृषि, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की  समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, सीडीओ नैनीताल डॉ. संदीप तिवारी, सीडीओ पिथौरागढ़ वरुण चौधरी, सीडीओ बागेश्वर आरसी तिवारी, सीडीओ चंपावत आरएस रावत, आईएएस ट्रेनी अनामिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार