रुद्रपुर: फार्मा कर्मी के खाते से 2.57 लाख की नकदी उड़ाई
साइबर क्राइम की रिपोर्ट के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
रुद्रपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने शीशगढ़ यूपी निवासी फार्मा कंपनी के कर्मी के खाते से लाखों की नकदी उड़ा ली। मोबाइल पर धनराशि निकासी के तीन मैसेज आने पर उसे ठगी का पता चला। कर्मी ने प्रकरण की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनकपुरी शीशगढ़ बरेली निवासी छेदालाल ने बताया कि वह रुद्रपुर स्थित बाल फार्मा लिमिटेड सिडकुल में नौकरी करता है और उसके एसबीआई, बीओबी और एचडीएफसी बैंक में तीन खाते हैं।
बताया कि 21 मार्च की शाम को वह ड्यूटी से रुद्रपुर स्थित चंद्रा एंक्लेव कॉलोनी फुलसुंगा स्थित किराए के मकान में पहुंचा और खाना खाकर सो गया। इसी दौरान मोबाइल पर अचानक नकद निकासी के तीन मैसेज आए। जब उसने उठकर मोबाइल का मैसेज पढ़ा तो खाते से 99903, 1 लाख रुपये और तीसरा मैसेज 57998 रुपये निकासी का आया।
जिसे देखकर फार्मा कर्मी के होश उड़ गए। पीड़ित का कहना था कि उसके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई ऑनलाइन खरीददारी या फिर अज्ञात कॉलर का कॉल नहीं उठाया गया। बावजूद इसके उसके खाते से रुपये की निकासी होना हैरानी की बात है। सुबह होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
