गाजीपुर में स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत, तीन बच्चे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के रामपुर माझा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में तीन बच्चे घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार नेश्वर इण्टर नेशनल स्कूल कुसुम्ही खुर्द की बस देवकली बाजार की तरफ आ रही थी कि कट पर टर्न लेते समय पीछे से आ रही ट्रक ने बस के पीछे कोने मे टक्कर मार दी।

इस हादसे में शिवम शर्मा (13), सत्यम शर्मा (11) और अंशू शर्मा (9) घायल हो गये। सत्यम व अंशू की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेजा गया है। शिवम को मामूली चोटे आयी। तीनों बच्चें तरांव ग्राम के निवासी सभाजीत विश्वकर्मा के पुत्र थे। ट्रक टक्कर के बाद सङक के किनारे गढ्ढे मे पलट गयी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: न डिग्री न मान्यता, खोल दी जिंदगी लेने की दुकान, नगर और ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछापों की भरमार

संबंधित समाचार