2 दिनों में 8 प्रतिशत टूटा ITC का शेयर, क्या होटल बिजनेस की वजह से आया फर्क?
साल 1910 में स्थापित ITC कंपनी का शेयर आज भी करीब 3% टूट गया है। वहीं सोमवार को इस का शेयर 4% गिरकर बंद हुआ था। अगर बात ITC के होटल कारोबार की करे तो इसकी आय 2689 करोड़ रुपए की है।
कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 852 करोड़ रुपए है। यह 31.7% मार्जिन पर ट्रेड करता है। बीते दिनों ITC ने अपने होटल बिजनस को अलग करने का फैसला लिया है। हालांकि इस का 40 प्रतिशत हिस्सा ITC के पास ही रहेगा।
बढ़ी निवेशकों की चिंता
ITC होटल बिजनेस EBIT में 5 फीसदी से कम का योगदान देता है। इस के शेयरों में सोमवार को गिरावट आई जिसके बाद 470.90 रुपये पर बंद हुआ था। यह मंगलवार को 469.95 रुपये पर खुला और बाद में गिरावट के साथ 2.88 फीसदी या 13.55 रुपये पर पहुंचा। वहीं मंगलवार दोपहर बीएसई पर कंपनी का मार्केट-कैप 5,69,395.44 करोड़ रुपये था।
ये भी पढे़ं- इंडिया के घटक दलों ने मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर की चर्चा
