बरेली: संघटक राजकीय महाविद्यालय में हुई नए सत्र की शुरुआत
बरेली, अमृत विचार : संघटक राजकीय महाविद्यालय भदपुरा में नए सत्र की शुरुआत सोमवार को हवन- पूजन के साथ हुई। हवन पूजन शांतिकुंज गायत्री परिवार के महेन्द्र के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रुद्रमन सिंह ने कहा कि वातावरण और विद्यार्थियों के तन मन की शुद्धि यज्ञ के द्वारा ही संभव है।
महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए, एमएससी में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। इस दौरान गायत्री परिवार से बालक राम, दाता राम, कस्तूरबा गांधी स्कूल से प्रीति, महाविद्यालय से डॉ. प्रगति सक्सेना, डॉ. प्रीति गुप्ता, शिशुपाल, डॉ. बबीता, डॉ. राजेंद्र, डॉ. राजीव और वीरेंद्र पाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: रास्ते में गर्भवती के पेट में लातें-घूंसे मारने से हुआ गर्भपात
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
