हृदय के स्वास्थ्य के लिए ‘ फिश टैंक मॉडल ’, बीआरसी ने जारी की पुस्तक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। असाध्य रोगों का नए-नए प्रयोग से उपचार करने वाले डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी (बीआरसी) ने हृदय रोग के उपचार पर रविवार को यहां हृदय-स्वास्थ्य पर अपनी पुस्तक ‘ फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’ जारी की। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया को बताया कि इस पुस्तक में उनके सफल दृष्टिकोण के के सबूतों और कार्यप्रणालियों का विस्तृत दस्तावेजीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया भर में रोगियों के जीवन में सुधार हो रहा है। 

डॉ चौधरी ने कहा कि वह असाध्यता रोग की धारणा को चुनौती देते हैं और उनके पास इस बात का प्रमाण है कि सही ज्ञान एवं पद्धतियों के कारण असाध्य कही जाने वाली बीमारियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है । उन्होंने कहा कि जीआरएडी प्रणाली के साथ ‘ फिश टैंक माॅडल’ ने चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में नये मार्ग खोले हैं इन पद्धतियों से किडनी, लिवर, हृदय और अन्य असाध्य बीमारियों का उपचार संभव है। डॉ चौधरी ने सरकार से आयुष चिकित्सा को भी स्वास्थ्य बीमा कवर में लाने की गुजारिश की।

यह भी पढ़ें- केंद्र स्वास्थ्य योजनाओं का शत-प्रतिशत विस्तार करने के लिए आयुष्मान भव कार्यक्रम करेगा शुरू

संबंधित समाचार