हल्द्वानी: लायबा ने नहीं लगाई फांसी, पड़ोसी पिता-पुत्र ने मार कर लटका दिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लायबा की मौत मामले में पड़ोसी पिता-पुत्र के खिलाफ बनभूलपुरा पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। लायबा के भाई ने आरोप लगाया है कि पिता-पुत्र ने मारकर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। पड़ोसी के बेटे से लायबा की शादी तय हुई थी, लेकिन कम दहेज के कारण आरोपियों ने रिश्ता ठुकरा दिया। 
   

बता दें कि बीती इंद्रानगर बड़ी मस्जिद निवासी लायबा पुत्री इश्तियाक का शव उसी के घर की तीसरी मंजिल पर फंदे से लटका पाया गया। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपते हुए लायबा के भाई वसीम ने आरोप लगाए कि 4 वर्ष पूर्व लायबा का रिश्ता पड़ोसी मयूर खान से हुआ था और सगाई में लड़के को सोने की अंगूठी, सोने की चैन, 50 हजार रुपये, मयूर की माँ को पायजेब, सोने की लौंग, कपडे और पिता सनब्बर को चांदी की अंगूठी दी थी।

फर्नीचर का काम करने वाला मयूर व मयूर के माता-पिता हलका सामान देने से नाराज थे। जब काफ़ी समय गुजरा तो लायबा के परिवार से शादी की तारीख के बारे में पूछा। इस पर लायबा के परिवार बेइज्जती की गई और कहा गया कि शादी करनी है तो कार व ग्रहस्थी का सामान देना होगा।

परिवार डिमांड पूरी नहीं कर पाया तो आरोपियों ने सगाई खत्म करने की पैगाम भेज दिया। बावजूद इसके मयूर खान, लायबा को फोन कर पेरशान करता था। वो धमकी दे रहा था कि तेरी शादी कही नहीं होने दूंगा। दोनों परिवारों की छत आपस में जुड़ी है।

22 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे लायबा की मां सलमा ने चीखने की आवाज सुनी। वह ऊपर पहुंची तो लायबा दुपटटे से लटकी हुई थी। आरोप है कि लायबा को मयूर व उसके पिता सन्नवर ने मार कर लटका दिया। मौत से पहले मयूर ने फोन पर लायबा से कई बार बात और वीडियो कॉल की थी। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार