अयोध्या : बाढ़ के पूर्व जिला प्रशासन की ओर से कराया गया मॉक ड्रिल
अमृत विचार, अयोध्या । तहसील क्षेत्र स्थित महंगू का पुरवा गांव के निकट सोमवार को सरयू से बचाओ-बचाओ की आवाज आई तो आपदा की चेतवानी देने के लिए सायरन बजने लगा। नदी किनारे जीवन रक्षक उपकरणों के साथ मुस्तैद पुलिस व होमगार्ड जवान नदी में कूदे और नदी में डूब रहे राम देव, विजय कुमार को चंद मिनटों में सकुशल रेस्क्यू कर स्वास्थ्य विभाग के अस्थाई राहत शिविर पहुँचा दिया। जहां मौजूद डॉ रविंद्र शुक्ला की टीम ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। जवानों ने नदी में डूब रही भैंस को भी नाव की मदद से सकुशल बचाकर पशुपालक के सुपुर्द किया।
यह सब राज्य आपदा विभाग के निर्देश पर बाढ़ से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान हुआ। मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन दो दिन से तैयारियों में जुटा था। ड्रिल के बाद जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया तथा विभिन्न उपकरणों और शिविरों का निरीक्षण किया और गाँव के बच्चों का शैक्षिक स्तर जांचा-परखा।
बताया गया कि इंसिडेंट कमांडर जिलाधिकारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित यह मॉक ड्रिल सेफ्टी ऑफिसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर एवं टीम कमाण्डर एसडीएम अंशुमान सिंह की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। मॉकड्रिल में स्थानीय ग्रामीणों को भी शामिल किया गया था। ड्रिल के दौरान मौके पर पुलिस विभाग की और से बनाये गए अस्थाई कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी लेने के साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से महत्वपूर्व सुझाव दिए जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह के साथ पांच-पांच आरक्षियों की टीम को राहत व बचाव कार्य में लगाया गया था। प्रकाश व्यवस्था के लिए अधिषासी अधिकारी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। ड्रिल के बाद प्रभावित ग्रामीणों को पूर्ति निरीक्षक लालमणि यादव व विनोद यादव की ओर से लगभग 125 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ बीपी त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी, तहसीलदार रुधौली राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज विनय यादव, क्षेत्रीय लेखपाल नक्शे भारती, यशवंत सिंह, कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग,पूर्ति विभाग, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : एटीएस ने उप्र में अवैध रूप से रह रहे 74 रोहिंग्या लोगों को किया गिरफ्तार
