तुर्की से रूस आ रहे मालवाहक जहाज पर मिला विस्फोटक: FSB

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मॉस्को। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने सोमवार को कहा कि तुर्की से रोस्तोव-ऑन-डॉन आ रहे मालवाहक जहाज का संभावित आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए केर्च जलडमरूमध्य से गुजरने के दौरान निरीक्षण में जहाज पर विस्फोटक मिला है।

एफएसबी ने आज यहां बताया कि 22 जुलाई को तुर्की से रोस्तोव-ऑन-डॉन जा रहे मालवाहक जहाज में डाइनिट्रोटोलुइन जैसी विस्फोटक सामग्री और बाहरी हस्तक्षेप के निशान पाए गए। उन्होंने कहा, “हम आतंकवादी और विध्वंसकारी हमलों को रोकने और समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केर्च जलडमरूमध्य से गुजरने वाले जहाजों का निरीक्षण उपाय कर रहे हैं।

 एफएसबी के अनुसार मई के अंत में जहाज किलिया के यूक्रेनी बंदरगाह में था, लेकिन जुलाई में तुर्की में इसने अपने चालक दल को पूरी तरह से बदलकर उसमें 12 यूक्रेनी नागरिक शामिल किया। उन्होंने कहा कि इस जहाज के जलडमरूमध्य से गुजरने पर रोक लगाने का फैसला किया गया। 

ये भी पढ़ें:- Spain Elections : स्पेन में किसी भी दल को नहीं मिला स्पष्ट बहुमत, राजनीतिक गतिरोध की आशंका 

संबंधित समाचार