मुरादाबाद : शिवभक्तों ने मंदिरों में किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शिवालयों में सुबह से शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लगी रही भक्तों की लाइन

चौरासी घंटा मंदिर, ढाप वाले मंदिर, मनोकामना मंदिर, आशियाना के शिवशक्ति मंदिर, हरथला शिवमंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना

मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को चारों ओर हर हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। कांवड़िए बड़ी संख्या में हरिद्वार और बृजघाट से गंगा जल लेकर महानगर पहुंचे और भोर की पहली किरण के साथ ही मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लाइन लगनी शुरु हो  गई। बोल बम, जय जय शिवशंकर का जयघोष करते हुए कांवड़ियों के जत्थे मंदिरों में पहुंचे।

दूसरी ओर महानगर के चौरासी घंटा मंदिर, ढाप वाला मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, हरथला शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। फूल, बेलपत्र, फल आदि चढ़ाकर अपने आराध्य देव से मनोकामना पूरी करने की मनुहार कर सुख समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की।

ये भी पढे़ं : Mohammed Shami : क्या क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बढ़ेंगी मुश्किलें? पत्नी हसीन जहां बोलीं- न्याय मिलने तक न रुकूंगी न झुकूंगी

संबंधित समाचार