बरेली: छात्र नेताओं ने कैंपस में थाली बजाकर मांगा रोजगार
बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी में बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) और समाजवादी छात्रसभा (सछास) के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर ताली-थाली बजाकर रोजगार की मांग उठाई। वहीं, सछास के कार्यकर्ताओं ने बरेली कॉलेज में ताली-थाली …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी में बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) और समाजवादी छात्रसभा (सछास) के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर ताली-थाली बजाकर रोजगार की मांग उठाई। वहीं, सछास के कार्यकर्ताओं ने बरेली कॉलेज में ताली-थाली बजाकर रोजगार दिलाने का मुद्दा उठाया है।
शाम 5:05 बजे छात्रों के साथ एनएसयूआइ के पदाधिकारी पारस शुक्ला, प्रदेश महासचिव सय्यद फरहान अली, प्रदेश सचिव अवनीश चौबे, निखिल कुमार, नदीम, शहजाद मलिक, शाने रजा, अजहान अजहरी, सौरभ माथुर, रिजवान, अर्पित शर्मा, आलोक यादव, योगेश पाल, कादिर खान, सौरभ सिंह, दिनेश गोला वीर देव विवि कैंपस के बाहर बैठ गए।
छात्रनेताओं ने कहा कि युवा नौकरी से निकाले जा रहे हैं। निजी-सरकारी क्षेत्र की भर्तियां बंद हैं। सरकार अपने मन की बात सुना रही और रोजगार के मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही। वहीं, सछास के नेता अनूप यादव के नेतृत्व में बरेली कॉलेज में हुए ताली-थाली में भी युवाओं ने रोजगारी प्रदान करने पर ध्यान देने की मांग उठाई है।
