नैनीताल: मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन 27 अगस्त को 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। रन टू लीव संस्था की ओर से आयोजित होने वाली मानसून माउंटेन मैराथन की तैयारियों को लेकर रविवार को तल्लीताल टीआरसी में पत्रकार वार्ता की गई। संस्था द्वारा इस बार मैराथन की थीम दिल से दिल के लिए दौड़ रखी गई है।

जिसमें अब तक कई राज्यों के तीन सौ से अधिक धावकों द्वारा पंजीकरण किया जा चुका है। रन टू लिव संस्था के आयोजक हरीश तिवारी ने बताया कि यह उनका बारहवां संस्करण है जो आगामी 27 अगस्त रविवार को सुबह 7 बजे डीएसए मैदान से दिल से दिल के लिए दौड़ थीम पर आधारित है।

कहा कि मैराथन तीन वर्गों में कराई जा रही है जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की दौड़ होगी। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार व तृतीय को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 25 हजार द्वितीय को 10 हज़ार व तृतीय को पांच हजार का नगद इनाम दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय धावकों को बढ़ावा देने के लिए नगत पुस्कार दिया जाएगा। 

संबंधित समाचार