Mahoba News : ओवरलोड ट्रकों के संचालन के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आवाजाही पर रोक लगाने की मांग
महोबा में ओवरलोड ट्रकों के संचालन के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
महोबा में ओवरलोड ट्रकों के संचालन के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की।
महोबा, अमृत विचार। विकासखण्ड पनवाडी के ग्राम स्योढी में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही छात्राओं ने आरोप लगाया कि ओवरलोड ट्रक तेजी से भगाने के चक्कर में आये दिन दुर्घटना करके भाग जाते है। जिससे अब तक कई छात्र घायल हो चुके है।
ग्राम नगारा, बराना, स्योढी, खगर्रा आदि ग्रामों में प्रशासन द्वारा किसानों की भूमि को समतल और उपजाऊ बनाने के उद्देश्य से निजी भूमि के पट्टे किये गये थे। लेकिन लाल सोने की चाहत में बालू कारोबारी खेतों को समतल करने के स्थान पर उनमें बडे बडे गड्ढे कर दिये है। जिससे खेतों का स्वरुप भी बिगड गया है। साथ ही शासन की मंशा के अनुरुप खेतों को उपजाऊ और खेती योग्य बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर रहे है।
बालू कारोबारियों की मनमानी के चलते पट्टा नियमों को ताक में रखकर प्रतिबंधित जेसीबी, एलएनटी मशीनों से खेतो ंमें 40-40 फिट गहरे गड्ढे खोदकर खेतों को उपयोगी बनाने के बजाये तालाब बना दिया गया है।
छात्रों ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले कालेज जा रहे छात्र विशाल यादव को ओवरलोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। वही साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने स्योढी मार्ग पर एकजुट होकर प्रदर्शन कर विरोध जताया और ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर रोक लगाये जाने की मांग की है।
ट्रको के जाम के चलते महिला ने रास्ते में जना बच्चा
स्योढी से मसूदपुरा तिराहे तक तीन किमी सडक को ओवरलोड के चलते टूट जाने से आये दिन ट्रकों के खराब होने या गुल्ला टूट जाने पर आवागमन ठप हो जाता है जिससे जाम लग जाता है। कुछ दिन पहले डिलेवरी के लिये अस्पताल जाते समय महिला जाम में फंस गई। जिससे रास्ते में ही महिला को अधिक प्रसव पीडा होने के कारण डिलेवरी करानी पडी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।
