अयोध्या में बन रहा है बिजली - पानी संकट का रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रोजाना कटती है 100 से 150 पाइप लाइनें, बिजली विभाग में प्रतिदिन दर्ज हो रही 600 से अधिक फाल्ट

अयोध्या, अमृत विचार। तेजी से बदलती अयोध्या के बीच बिजली - पानी के संकट का नया रेकार्ड बन रहा है। एक ओर जहां लगातार जलापूर्ति का संकट बरकरार है वहीं बिजली कटौती में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वर्तमान में हाल यह है कि रोजाना 100 से 150 पाइप लाइनें कट रहीं हैं वहीं प्रतिदिन 500 से 600 बिजली फाल्ट की शिकायत दर्ज की जा रही है। इधर भीषण उमस से लो - वोल्टेज का संकट भी डेढ़ गुना बढ़ गया है तो 40 फीसदी से अधिक जलापूर्ति प्रभावित चल रही है।
    
बिजली विभाग के कंट्रोल रूम के आंकड़े ही बता रहे हैं कि अयोध्या में आपूर्ति बेपटरी हो गई है। नगर के सभी 13 उपकेन्द्रों को मिला कर रोजाना आने वाली फाल्ट की शिकायतें 500 के पार चल रही है। एसडीओ टाउन आरबी वर्मा की मानें तो उमस और गर्मी से शिकायतों में बढ़ोतरी हुई है। उनके मुताबिक अप्रैल में औसतन 250 से तीन सौ फाल्ट दर्ज होते थे लेकिन जून से इनमें लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। उमस के कारण लो - वोल्टेज का संकट भी पहले से डेढ़ गुना बढ़ा बताया जा रहा है। जबकि बिजली की वर्तमान खपत 1600 मेगावाट के आसपास पहुंच गई है। जून और जुलाई मिलाकर अब तक चार बार 33 हजार केवीए के अंडरग्राउंड केबल जल चुकी है। 

बिजली विभाग की मानें तो साल भर पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। बिजली चोरी से लाइन लास अधिक था, लेकिन आपूर्ति इतनी ब्रेकिंग नहीं थी। विभाग की मानें तो वर्तमान में आपात कटौतियों में कमी आई है लेकिन फाल्ट बढ़ गए हैं। चौक उपकेन्द्र के जेई नरेश जायसवाल का कहना है कि सुचारू आपूर्ति के लिए लोड फैक्टर प्रमुख कारण है। आबादी और उपयोग दोनों बढ़ा है इसलिए उपकेंद्रों की संख्या भी बढ़नी चाहिए।
 
अभूतपूर्व जलापूर्ति के संकट से जूझ रहे हैं हजारों लोग
निर्माणाधीन रामपथ के चलते लोगों को अभूतपूर्व जलापूर्ति संकट झेलना पड़ रहा है। तीन महीने से अधिक समय के बाद भी अभी तक निर्माणाधीन रामपथ रोजाना 100 से 150 पाइप लाइनें टूट रहीं हैं। अभी भी बीस से अधिक मोहल्लों में जलापूर्ति ठप है और लोगों को भीषण संकट से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम के जलकल विभाग की जेई शशिकला के मुताबिक लगातार 38 में से 16 से 18 नलकूप बंद करने पड़ते हैं। जिसके कारण चालीस फीसदी जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि केवल गुरुवार से लेकर शनिवार तक सौ जगह पाइप लाइन टूटी हुई है, जिसके कारण अंगूरीबाग, नहरबाग, तेलीटोला आदि इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं जलकल द्वारा रोजाना क्षतिग्रस्त होने वाली पाइप लाइनों की सूची प्रशासन को प्रेषित की जा रही है। वहीं प्रभावित वार्डों के पार्षद अपने मोहल्लों की लिस्ट लिए दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें -हरदोई : स्ट्रेचर पर ही हो गई प्रसूता की मौत, डॉक्टरों पर ओटी में एंट्री के लिए पैसे मांगने का आरोप

संबंधित समाचार