प्रयागराज : वसूली के चक्कर में मवेशियों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी, 11 पशुओं की मौत - 4 घायल
थाने के होमगार्ड पर पीछा करने का आरोप
नैनी/करछना/ प्रयागराज, अमृत विचार। कहते हैं दूध का जला, छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है, लेकिन यहां हमारे पुलिस वाले खुद अपना मुंह जलाने में लगे हुए है। कुछ दिन पहले ही घूरपुर थाने में गौ तस्करी के मामले को लेकर इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कमिश्नर प्रयागराज ने की थी। जिस मामले की जांच अभी चल रही है। वही अब करछना थाने से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां वसूली के चक्कर में मवेशियों से भरी डीसीएम बिजली पोल से टकराकर गड्ढे में जाकर पलट गयी। दुर्घटना करछना -थाना क्षेत्र के पचदेवरा रेलवे क्रॉसिंग भरहां गांव के पास हुयी। दुर्घटना में 11 मवेशियों की मौके पर मौत हो गयी जबकि 4 घायल हो गये। घटना के बाद चालक और खलासी मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंचे करछना इंस्पेक्टर ने मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए और घायल मवेशियों को उपचार के लिए गौशाला मे भेजा है। गाड़ी नंबर से मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को मवेशियों से भरी डीसीएम रीवा रोड से मिर्जापुर की तरफ जा रही थी। जो अचानक अनियंत्रित होकर करछ्ना के पचदेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बिजली के पोल से टकराई और पलट गई। ट्रक चालक और क्लीनर मौका पाकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची करछना पुलिस ने दो जेसीबी के सहारे डीसीएम को गड्ढे से बाहर निकाला और मृत मवेशियों के शवो को दफनाने का इंतजाम करते हुए घायल मवेशियों को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस के मुताबिक डीसीएम में 16 मवेशी थे। जिसमे 11 की मौत हो गयी। जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं। करछना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
.jpg)
डीसीएम में मिली डीजल की पर्ची
पुलिस के मुताबिक डीसीएम हमीरपुर से चली थी। गाड़ी मे मिली डीजल की पर्ची से यह पता चला है कि 6 हजार का डीजल भरवाया गया था। साथ ही नंबर से पता चला है कि गाड़ी बिहार की है। यह भी जानकारी मिली है कि मवेशी चित्रकूट से भरकर लाया जा रहा था और बंगाल ले जाया जा रहा था।
पशु तस्करों को मिली है पुलिस की सरपरस्ती
यमुनानगर की बात करें तो नैनी, घूरपुर, नारिबारी, भीरपुर, करछना, मेजा समेत कई ऐसे थाने और चौकियां है ,जहां से पशु तस्करों को पुलिस का पूरा सहयोग प्राप्त है। जिसकी वजह से मवेशियों से भरे वाहन आसानी ने निकाले जा रहे है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद भी गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नही हो पा रही है।
ये बोली पुलिस
इंस्पेक्टर नागेन्द्र कुमार के मुताबिक गाडी मालिक के खिलाफ नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। रही बात होमगार्ड के डीसीएम के पीछा करने की। उसकी भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -बहराइच : पति के व्हाट्सएप पर युवक ने भेजी उसकी ही पत्नी की आपत्तिजनक फोटो, महिला ने किया Suicide
