शाहजहांपुरः मणिपुर में महिलाओं संग अमानवीय व्यवहार के विरोध में सपा ने निकाला कैंडल मार्च 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में समाजवादी महिला सभा एवं समाजवादी पार्टी की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अगुआई में खिरनीबाग चौराहा स्थित शहीद स्तंभ के पास विरोध प्रदर्शन किया गया।

सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व मणिपुर की सरकार की लापरवाही के कारण ही इस शर्मनाक घटना ने इंसानियत को तार-तार करने का काम किया है। कहा कि भाजपा सरकार का नारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ खोखला है। महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा की सह प्रभारी गायत्री वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकारों में महिलाओं का कहीं सम्मान नहीं है। मणिपुर की घटना में महिलाओं के साथ हुई दुष्कर्म और अत्याचार जीता जागता उदाहरण है। 

इस मौके पर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष खालदा बेगम, निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, रामकुमार भोजवाल, संजीव वर्मा, विजय सिंह, बीडीसी मेंबर ज्ञानवती, विकास चंद्रा, अजीज अहमद खान, ओम गुप्ता, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर/शाहजहांपुरः गंगा की बाढ़ से नहीं सुधर रहे हालात, सड़कों पर रहने को मजबूर लोग

संबंधित समाचार